पौड़ी, अगस्त 1 -- पंचायत चुनावों में इस बार भी निवर्तमान ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा मैदान में रहे। महेंद्र राणा ने द्वारीखाल ब्लाक की कुल्हाड जिला पंचायत सीट से चुनाव जीता। पौड़ी जिले की मतगणना में सबसे देर मे इसी सीट का परिणाम भी मिल पाया। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने जिला पंचायत सदस्य के तौर पर पहली बार चुनाव लड़ा।इससे पूर्व वह बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार कल्जीखाल ब्लाक के प्रमुख भी निर्विरोध रह चुके हैं। कुल्हाड़ सीट से ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा को भाजपा का ने भी अधिकृत किया हुआ था। महेंद्र राणा ने कड़े मुकाबले में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी एवं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा लगातार दो बार निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनने में सफल रही। पिछली बार बीना राणा कल्जीखाल ब...