रामपुर, नवम्बर 10 -- सोमवार को शाहबाद की राणा चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। मिल के जीएम अमर शर्मा और जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने विधिवत रूप से हवन-पूजन में शामिल होकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। जीएम अमर शर्मा ने बताया कि इस बार मिल की ओर से 27 क्रय केंद्रों पर गन्ना की खरीद की जाएगी। मिल द्वारा इस सत्र में 65 लाख कुंतल गन्ना पेराई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...