गढ़वा, जनवरी 27 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय गरदाहा के मैदान में युवा संघर्ष सेना के तत्वावधान में सीजन 4 महंत श्री रामचंद्र पुरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन सीआरपीएफ कोबरा के कमांडो नीरज तिवारी, युवा संघर्ष सेना अध्यक्ष झूना सिंह व सचिव लालमेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहला मैच राणाडीह बनाम मोरबे के बीच खेला गया। उसमें राणाडीह की टीम ने मोरबे को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में युवा सेना संघर्ष प्रमुख अनुप उपाध्याय के निर्देश पर अध्यक्ष झुना सिंह, सचिव लालमेंद्र कुमार रवि, उपसचिव पप्पू चौधरी, उपाध्यक्ष सूरज पांडेय, ब्रह्म दयाल उपाध्याय, विवेका पांडेय, रिषु गुप्ता सह...