उरई, नवम्बर 19 -- फोटो परिचय, 19ओआरआई, 20 उरई के राठ रोड पर अतिक्रमण हटवाते पालिका ईओ व अन्य अधिकारी, 21 राठ रोड पर जेसीबी से गुमटी पर लगाए गए टटर को तोड़ती जेसीबी। उरई। संवाददाता लंबे समय के बाद राठ रोड पर नगर पालिका की जेसीबी गरजा। पालिका अधिकारियों की मौजूदगी में दो घंटे चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में छोटे बडे़ 150 अवैध कब्जों को सख्ती केे साथ हटाया। इनमें टीन टप्पर, चाय पान गुमटी के साथ मौरंग, गिट्टी और अवैध होर्डिंग, बैनर व कटआउट थे, जो सड़क किनारे लगाए गए थे। इनको भरकर पालिका अपने वाहन में साथ ले गई। साथ ही दुकानदारों को दोबारा कब्जा न करने का अल्टीमेटम िदया गया। अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका ने शहर में दो दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को पहले दिन अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील, कर अधीक्षक गणेश प्रसाद की ...