बलरामपुर, फरवरी 1 -- वार्षिकोत्सव बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय से सटे विशुनापुर स्थित सीएमएस गर्ल्स डिग्री कालेज परिसर में सीएमएस इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग, सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मिस्टर व मिस सीएमएस का चयन किया गया। निर्णायक टीम ने इंटर के छात्र राज शुक्ल को मिस्टर व हाई स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा को मिस सीएमएस चुना। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रावस्ती के उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राजीव कुमार व विशिष्ट अतिथि नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियों का होना जरूरी है। विद्...