नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राजधानी दिल्ली के राज निवास का नाम बदलकर अब लोक निवास हो गया है। बुधवार की शाम उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से इस आशय की सूचना जारी कर दी गई। उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद उपराज्यपाल ने राज निवास दिल्ली का नाम बदलकर लोक निवास करके अधिसूचित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को जारी अधिसूचना के बाद अब से राज निवास को लोक निवास के नाम से जाना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...