गाजीपुर, अगस्त 18 -- गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए रविवार को 17 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया। इसके तहत सुहवल थाने की कमान पुलिस लाइन में तैनात राज नारायण को सौंपी। वहीं सुहवल इंस्पेक्टर रहे राजू दिवाकर को करीमुद्दीनपुर थाने की जिम्मेदारी दी। इसके अलावा इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार को करीमुद्दीनपुर से डायल 112 का प्रभारी बनाया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मदाबाद, इंस्पेक्टर अशेष नाथ सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय को प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक यशवंत सिंह को विवेचना सेल, निरीक्षक अशोक कुमार को विवेचना सेल, निरीक्षक सुरेश कुमार को साइबर थाना भेजा। इसके अलावा एसआई कमलेश कुमार को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर, कृष्ण प्रताप सिंह को ...