गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रस्तुत बजट में राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ऐसे में गोरखपुर में शासन में लंबित पड़ी राज्य स्मार्ट सिटी के तहत 76.32 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के रफ्तार मिलने की उम्मीद बनी है। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निगम क्षेत्र में 02 जोनल कार्यालय निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये, नेहरू पार्क लालडिग्गी के सौंदर्यीकरण के लिए 27.45 करोड़ रुपये, विभिन्न पार्को में पाथवे पर रबर ट्रैक बिछाने के लिए 3.89 करोड़ रुपये, विभिन्न पार्को में ओपेन जिम के लिए 5 करोड़ रुपये, मुंशी प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता के सौंदर्यीकरण के लिए 4.98 करोड़ रुपये और महानगर के प्रवेश स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये...