देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची के निर्देशानुसार झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 नवंबर 2025 को रन फोर झारखंड का आयोजन केकेएन स्टेडियम देवघर में प्रात: 7 बजे जिला प्रशासन (खेल विभाग) द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र, सभी कॉलेजों के एनएसएस प्रभारी, सचिव जिला ओलंपिक संघ देवघर, सचिव/अध्यक्ष सभी जिला खेल संघ देवघर को पत्र के माध्यम से रन फोर झारखंड आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई है। दिए गए पत्र में यह भी जिक्र है कि रन फोर झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं अल्पाहार प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी वर्गों में (बालक-बालिका) प्रथम, द्वितीय एवं तृत...