टिहरी, अक्टूबर 26 -- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से नरेंद्रनगर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक आहूत की जाएगी। जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग की ओर से 7 से 9 नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में अंडर-14 और अंडर-18 पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता कराई जा रही है। रावत ने अन्य जनपदों की टीमों को आमंत्रित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालकों की जन्मतिथि अंडर-14 वर्ग के लिए 1 नवंबर 2011 और अंडर-18 वर्ग के लिए 1 नवंबर या इसके बाद की होनी चाहिए। प्रत्येक टीम के खिलाडियों को आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र दोनों की छायाप्रति व मूलप्रति के साथ ही दो पा...