रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर रविवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कल्याणी व्यू स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि लंबे संघर्ष और कई आंदोलनकारियों की शहादत के बाद हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, ममता रानी, गोपाल भसीन, संजीव रस्तोगी, राम प्रसाद, सतीश कुमार, चिराग कालरा, रामकृष्ण कनोजिया, मोहन भारद्वाज, उमा सरकार, पप्पू कोली, अबरार अहमद, म...