देहरादून, नवम्बर 9 -- सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रविवार को राज्य स्थापना दिवस पर भी धरने और क्रमिक अनशन पर डटे रहे। यमुना कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर आंदोलनरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पेंशन सुविधा देने की मांग उठाई। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के 80 फीसदी कर्मचारियों को पेंशन दे दी गई, लेकिन बाकी 20 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को अब तक पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। रविवार को धरने और क्रमिक अनशन पर प्रांतीय अध्यक्ष खेमराज कुंडरा, प्रांतीय सचिव हिकमत सिंह नेगी, रणवीर सिंह नेगी, रामराज मौर्य, मालचंद सिंह राणा, जयनारायण बमोला, अर्जुन सिंह, कुशाल सिंह, महिपाल सिंह, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट बैठे।

हिं...