हाथरस, नवम्बर 12 -- अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ में आयोजित होने वाली मण्डलीय चयन/ट्रायल में हाथरस के चयनित खिलाडियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें हाथरस के 09 एथलेटिक्स खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो दिनांक 13 से 14 नवम्बर तक वाराणसी के डॉ० सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम मे अलीगढ मण्डल की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। अंसार हुसैन का चयन टीम/मैनेजर के रूप में किया गया है। खिलाडियों की इस उपलब्धी के लिए उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव ने शुभकामनाए दी। राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की सूची निम्नवत है- बालक वर्ग- अभिषेक चाहर (डिस्कस) प्रथम, तपन सिकरवार (गोला फेंक) प्रथम, क्रिश कौशिक (भाला फेक) प्रथम, रोहित कुमार (गोला फेक) द्वितीय, आयुष ...