लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यान चंद स्टेडियम में द्वितीय पं. राम औतार मिश्रा स्मारक मेमोरियल राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट शनिवार से शुरू होगा। फाइनल मुकाबला 28 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह करेंगे। टूर्नामेंट में जीत के लिए आठ टीमें जीत के लिए जोरआजमाश करेंगी। उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी और एसएसबी लखनऊ की टीमें आमने- सामने होंगी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राकेश टंडन के अनुसार स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्रों की देखरेख में आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी, स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, एसएसबी लखनऊ, स्...