लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, हि.प्र.। शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया स्थित रामकृष्ण विद्यालय में 29 जून को 10वां परमानंद मेमोरियल अंडर-15 एक दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता समेत अन्य प्रतिभागी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले इच्छुक प्रतिभागी 28 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...