रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर। खेल विभाग और उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में सीनियर पुरुष एवं महिला राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। यहां मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11-14 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि खेल विभाग और उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...