भदोही, सितम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पटेल नगर स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास मैदान में रविवार को चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कुल 38 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 14 से 16 सितंबर को मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज में प्रतिभाग करेंगे। जिला एथलेक्टिस संघ के सचिव कैलाशनाथ पाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में विभिन्न खेल के लिए कुल 38 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें 14, 16, 18 एवं बीस वर्षीय खिलाड़ियों का चयन किया गया। अंतरराष्ट्रीय कोच मो. रुस्तम खान के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद समेत विभिन्न खेल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी प्रयागराज में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान ...