गोंडा, मई 18 -- गोंडा, संवाददाता। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व एलबीएस पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में रविवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, विशिष्ट अतिथि सचिव उमेश शाह, संजू छाबड़ा और प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सब जूनियर बालक वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान प्रज्वल मौर्य, द्वितीय रुद्र श्रीवास्तव, तृतीय स्थान शिवांश ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवा श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान नभ्य सिंह तृतीय स्थान ऋषित चौरसिया ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में बालिकाओं म...