सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को मंडल स्तरीय तैराकी चयन ट्रायल प्रतियोगिता हुई। इसमें अलग-अलग ट्रेड के आठ तैराकों का चयन किया गया। अब सभी तैराक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर तैयारी करेंगे। मंडलीय तैराकी जूनियर वर्ग बालक चयन, ट्रायल्स किया गया। इसमें अलग अलग तैराकी में युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अभिषेक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में राहुल, 100 मीटर फ्री स्टाइल में सदानंद, 100 मीटर फ्री स्टाइल में रवि, 50 मीटर फ्री स्टाइल में कृष्णा व शिवम व 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मंजीत को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। ग्रुप बी में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रदीप का चयन किया गया। क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को उनके तै...