पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में होने वाला राज्य स्तरीय पुलिस कान्फ्रेंस फिलहाल टल गया है। बता दें कि आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को पूर्णिया में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस होने वाला था। जिसमें सुरक्षा को लेकर बड़े नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना थी। इसके लिए स्थान तक चिन्हित कर लिया गया था। साथ ही कॉन्फ्रेंस की मेजबानी के लिए पूर्णिया पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी थी। अब कार्यक्रम को लेकर नई तारीख की घोषणा के बाद फिर से इस दिशा में सुगबुगाहट तेज होगी। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि आयोजन को लेकर 13 एवं 14 दिसंबर की जो बातें चल रही थी, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...