पटना, फरवरी 26 -- राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के परिसर में गुरुवार को राज्यस्तरीय पीबीएल मेला लगेगा। इसमें विज्ञान और गणित विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने और लर्निंग को सरल बनाने के लिए तैयार परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। मालूम हो कि राज्य में विगत वर्ष से विज्ञान एवं गणित विषय के लिए कक्षा 6-8 में सभी विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र (2024-25) में विद्यालयों तथा शिक्षकों की सहभागिता से बनाए गए प्रदर्शित करने के लिए राज्यस्तरीय मेला का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...