उरई, नवम्बर 13 -- कुसमिलिया। डकोर क्षेत्र के कुसमिलिया में राज्य स्तरीय दंगल व चार दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन 21 नवंबर से होगा। दो दिवसीय दंगल के लिए तैयारी की जा रही है। महोत्सव में प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के पहलवान दंगल में दांवपेंच दिखाएंगे। कुसमिलिया में 21 और 22 नवंबर को दंगल, 23 व 24 को ग्रामीण परिवेश की आवश्यकता के सामान, कृषि में प्रयोग होने वाले उपकरण व उत्पादों की दुकानें लगाईं जाएंगी। 22 और 23 की रात स्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी प्रधान पति कृष्ण कुमार राजपूत ने दी। उन्होंने दंगल स्थल पर पहुंच कुश्ती चबूतरे की मिट्टी की गुड़ाई, फर्श को नर्म कर कुश्ती योग्य बनाने के लिए पानी का छिड़काव, चबूतरे के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग लगाने आदि की तैयारियां शुरूकर दी हैं। मेले में बाहर से आने वाले पहल...