उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय 41 वीं सब-जूनियर, 9 वीं कैडेट, 42वीं सीनियर और 9 वीं पूमसे ताइक्वांडो राज्य चैंपियनशिप-2025 में आरएस पब्लिक स्कूल बांगरमऊ के बच्चों ने लखनऊ में उन्नाव जनपद का प्रतिनिधित्व किया। इसमें विद्यालय के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके मेडल जीत कर के विद्यालय और जनपद का नाम बढ़ावा। प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले माही पटेल, तैयबा अली खान, अरनब प्रताप सिंह, आराध्या सिंह, श्रीति सिंह, इशिता गुप्ता, समृद्धि सिंह, खुशबू गुप्ता, खुशी यादव, कोशिकी शर्मा, दिव्यांशी पाल, मानवी देवी, तृषा राठौर, अथर्व सिंह, आयुष्मान सिंह, सुंदरम द्विवेदी, करण शर्मा, वंश सिंह, अक्षत प्रताप सिंह, आयुष यादव, अनुभव कुशवाहा, अथर्व पटेल, आस्तिक सिंह को उत्तर प्रदेश ता...