पटना, फरवरी 10 -- पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय पटना के खेल मैदान में होगा। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. मो. अली शब्बर ने बताया कि डॉग शो के लिए निशुल्क निबंधन किया जा रहा है। डॉग शो में कुल 5 कैटेगरी में राज्य भर से लगभग 20 प्रकार के नस्लों के श्वानों का स्वास्थ्य जांच, नस्ल की गुणवत्ता और आज्ञाकारिता इत्यादि के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...