साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बोरियो। राज्य के 25 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा एवं रोजगार दिवस कार्यक्रमों का अवलोकन राज्य स्तरीय टीम ने किया। टीम में पवन कुमार प्रशिक्षण पदाधिकारी ग्रामीण विभाग विकास विभाग के पवन कुमार शामिल थे। जिला स्तर से मनीष कुमार भी उपस्थित थे। टीम बीचपुरा पंचायत भवन पहुँच कर मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा एवं रोजगार दिवस के कार्यक्रम का अवलोकन किया। टीम का नेतृत्व कर रहे पवन कुमार ने ग्रामीणों, मुखिया एवं जन सेवक से विशेष आमसभा ग्राम सभा के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से कई तरह की जानकारी लेते हुए बताया कि कल 12 नवम्बर को आवास संबंधित आम सभा का आयोजन होगा। ग्रामीण विकास विभाग के पवन कुमार ने प्रखण्ड के दुर्गा टोला, बीरबल कांन्दर, बांझी संथाली,रक्...