हापुड़, अक्टूबर 9 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालयी जूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय जूडो विजेता अज़ीम सहित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अनुशासन और परिश्रम के बल पर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विद्यालय के जूडो कोच सुबोध यादव ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अज़ीम ने 25 किग्...