पौड़ी, जून 8 -- दुगड्डा में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष स्व. दीपक मोहन बडोला की स्मृति में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। रविवार से रांइका मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, नगर पालिका दुगड्डा की अध्यक्ष शांति बिष्ट, रामप्रसाद बडोला व मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान अतिथियों ने स्व. दीपक मोहन बडोला द्वारा अपने कार्यकाल में दुगड्डा नगर पालिका के लिए कराए गए कार्यों का उल्लेख किया। तत्पश्चात मुख्य प्रतियोगिता से पहले आयोजित शो मैच में दुगड्डा ने कालाढ़ूंगी को 8-4 से परास्त किया। इसके बाद आयोजित मुख्य प्रतियोगिता के पहले मैच में दुगड्डा बालिका टीम ने हरिद्वार की टीम को 12-8, दूसरे मैच में दुगड्डा बालक वर्ग की टीम ने 14-9 से रामन...