फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में शनिवार से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिला खेल विभाग को शूटिंग और ताइक्वांडो की मेजबानी मिली है। शुक्रवार शाम को खिलाड़ियों ने फरीदाबाद पहुंचना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह 9:30 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। ताइक्वांडो के मुकाबले राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 के इंडोर स्टेडियम में कराए जाएंगे, जबकि शूटिंग के मुकाबले ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित टेन एक्स शूटिंग अकादमी में कराए जाएंगे। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए स्कूलों और धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ दो से चार अगस्त तक आयोजित होंगे। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 874 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...