आरा, नवम्बर 21 -- आरा, हिप्र.। बांका में बीते 18 से 20 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय हेमतपुर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघीपाकड़ के खिलाड़ियों ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं। इस उपलब्धि पर स्कूल के हेडमास्टर संतोष कुमार व दिनेश कुमार सिंह और सभी शिक्षकों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने पदक लाकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। अंडर-14 कुश्ती चैंपियनशिप में स्कूल के छात्र राकेश ने 57 किलो भार और प्रीतम ने 68 किलो भार वर्ग में शामिल हुए। इस दौरान शानदार प्रदर्शन कर राकेश ने कांस्य और प्रीतम ने रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ी स्कूल के शारीरिक शिक्षक अभिषेक कुमार व गिरिजेश शर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...