लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खरीफ सीजन की रणनीति को अन्तिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे जबकि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से जुड़े विभागों के मंत्रियों के अलावा कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, लघु सिंचाई, मत्स्य, मंडी परिषद, गन्ना, रेशम, कृषि विपणन, कृषि निर्यात आदि विभागों के अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिवों समेत संबंधित विभागों के अन्य शीर्ष अधिकारी भी भाग लेंगे। गोष्ठी में खरीफ फसलों की उत्पादन रणनीति, तकनीकी समन्वय एवं विभागीय क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...