भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता देहरादून में सब जूनियर कैडेट राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 15 में को तय है। इससे पूर्व राज्य स्तरीय कराटे में भागलपुर के 17 खिलाड़ियों ने पटना में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में भागलपुर को 10 मेडल प्राप्त हुआ। राज्यस्तरीय खेलों में सारा अली को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। जबकि रुचि वर्मा, इकरा कमर, रुद्राणी रानी, सबा खातून, खुशी परवीन को सिल्वर मेडल और पीहू वर्मा, अरशील खान, सिमरन अली, माही रिजवान वारसी, शरमीन अली को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मसीऊल ओला, मनीष कुमार शर्मा, बाल्मीकि कुमार, डॉ. जीनत परवीन, आसिफ अख्तर, अभय कुमार अतुल, पंकज कामली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...