बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप ज़ोन-बी में सहभागिता के लिए जिला टीम का ट्रायल हुआ। यह प्रतियोगिता 13 से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिला कबड्डी संघ के सचिव कमल यादव ने बताया कि ट्रायल के आधार पर अंशुल, शशांक, अविनिश, अभिषेक गुप्ता, विक्रम सिंह राजपूत, मोहित सिंह, उदय प्रताप सिंह, शिवम यादव, नंदकिशोर, पंकज, अभय कुमार, जितेंद्र कुमार, दिव्यांशु, गौरव पांडेय का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त स्टैंड बाय खिलाड़ियों में लवकुश सैनी, युवराज, प्रिंस पांडेय एवं भुवनेश्वर को शामिल किया गया है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। सचिव कमल यादव ने बताया कि चयनित टीम आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले...