बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- बागेश्वर। उत्तराखंड कबड्डी ऐसोसिएशन राज्य स्तरीय सब जूनियर तथा बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसका ट्रायल पांच अक्तूबर को बीडी पांडे कैंपस मैदान पर होगा। यहां से 11 तथा 12 अक्तूबर को ऊधमसिंह नगर में आयोजित हो रही चैंपियनिशिप के लिए चयन होगा। ऐसोसिएशन के सचिव गणेश धपोला ने बताया कि अंडर-16 के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उनसे संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...