नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली, व. सं.। राजधानी में स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है। शिक्षा निदेशालय की खेल शाखा की ओर से राज्य स्कूल खेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सोमवार से दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट अंडर-17 वर्ग में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए होगा। निदेशालय ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिभागियों की एंट्री तय कर आवश्यक दस्तावेज त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमा कराएं। खेल शाखा के अनुसार, स्कूल प्रमुखों को सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी निर्धारित खेल किट में समय पर रिपोर्ट करें। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिल्ल...