पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले में कुल प्रजनन दर 3.7 है, जबकि बिहार राज्य में औसत प्रजनन दर 3 है। ये आंकड़े स्पष्ट रूप से परिवार नियोजन की दिशा में तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता को दर्शाते हैं। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है। जब महिला स्वस्थ रहती है, तभी संपूर्ण परिवार, समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव होता है। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 82 स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अहमर हसन ने किया। इस अवसर पर...