काशीपुर, मई 7 -- काशीपुर, संवाददाता। 12 करोड़ रुपये का लिया गया लोन अदा नहीं करने पर राज्य सहकारी बैंक ने महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री का भौतिक कब्जा लिया है। वहीं गुरुवार को भी काशीपुर स्थित संपत्ति का कब्जा लिया जाएगा। राज्य सहकारी बैंक शाखा काशीपुर के शाखा प्रबंधक मनोज बिष्ट ने बताया कि महुआखेड़ा गंज स्थित सृष्टि इंडस्ट्रीज के मालिक प्रतीक अग्रवाल ने बैंक से 12 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन अदा नहीं करने पर बुधवार को बैंक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने फैक्ट्री समेत दो संपत्तियों पर भौतिक कब्जा लिया। बताया कि गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर भी पुलिस की मौजूदगी में कब्जा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...