गढ़वा, सितम्बर 19 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड की सदर पंचायत स्थित लैंपस भवन में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों (जीपीसीसी) की बैठक हुई। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। कांग्रेस का लक्ष्य है कि प्रखंड की चारों पंचायतों के‌ लोग कांग्रेस कमेटी से जुड़ें। उन्होंने नव चयनित पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने गांव में बैठक कर लोगों की समस्याओं से जिला और राज्य कमिटी को अवगत कराएं। उसका निदान किया जाएगा। मौके...