घाटशिला, सितम्बर 24 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा के हुल्लुंग स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को कैसे जीत दिलाएं ,इस पर रणनीति बनाया गया तथा हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंचायत शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करना था। सोरेन ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इन शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के नेताओं को जनता के बीच उत्पन्न हो रही समस्याओं को इस शिविर के माध्यम से समझने और उनका तत्काल समाध...