रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में सैलरी समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस एमओयू के तहत बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राज्य सरकार के स्थायी, संविदा कर्मचारियों और पेंशनधारकों के कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंद ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह समझौता केवल बैंकिंग व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है। सैलरी पैकेज के तहत वेतन खाताधारक कर्मचारियों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के निःशुल्क बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत...