रांची, जून 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के युवाओं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में भविष्य बनाने के मौके आने वाले हैं। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, वैश्विक तकनीकी कंपनी एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीएसएस के साथ टेकबी: कैरियर कार्यक्रम के तहत एमओयू पर बुधवार को हस्ताक्षर करने जा रही है। यह एमओयू प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को होगा। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि होंगे। ऑफर लेट सौंपेंगे सीएम पूर्व में भी हेमंत सरकार और एचसीएल के बीच एमओयू हुआ था। प्रशिक्षण के बाद 300 से अधिक युवाओं को एचसीएल में नौकरी मिली। कई युवाओं को मुख्यमंत्री बुधवार को ऑफर लेटर सौंपेंगे। 12वीं के बाद नौकरी और पढ़ाई दोनों के अवसर एचसीएल टेक द्वारा संचा...