बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) बेगूसराय जिला का कन्वेंशन सोमवार को माकपा जिला कार्यालय में रानी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कन्वेंशन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मौजूदा सामाजिक-आर्थिक हालात पर विस्तार से चर्चा की। कन्वेंशन में महिलाओं के बढ़ते शोषण, दमन और उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और असुरक्षा का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ रहा है। इस दौरान मनरेगा के स्थान पर प्रस्तावित बीवी जी राम जी विधेयक को मजदूर-विरोधी बताते हुए इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, नए सदस्यों को जोड़ने तथा महिलाओं के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करन...