हाथरस, मई 29 -- सिकंदराराऊ के कंपोजिट विद्यालय अगसौली में प्रथम संस्था की राज्य समन्वयक व बीएसए ने समर कैंप में पहुंचकर वहां की हकीकत देखी। राज्य समन्वयक बविता शंकर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक कुमार, नवागत एआरपी आलोक जैन, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के कंटेंट एसोसिएट अनुपम सिंह, मंडल समन्वयक संदीप तिवारी, जिला समन्वयक जयवीर प्रधानाध्यापक आदि समर कैंप में मौजूद रहे। समर कैंप का संचालन कर रहे हरजीत सिंह,प्रीतिवाला के द्वारा बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को परिपूर्ण करने के लिए योग,खेल,के साथ साथ पर्यावरण व बागवानी को सुरक्षित रखने , कविता पाठ, रंगोली आदि के बारे में मुख्य जानकारी शिक्षकों के द्वारा साझा की गई। साथ ही प्रथम संस्था द्वारा भेजी जा रही कहानी बच्चों को रो...