गोरखपुर, जनवरी 25 -- सचित्र गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड नम्बर सात महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर तीन के गोकुलपुरम कालोनी, सैनिक कुंज, दरगहिया में 01.15 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड बनाई जाएगी। रविवार को राज्य सभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में पहुंचे राज्य सभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा की सारे विकास कार्य जनता के ही दिए टैक्स से किए जा रहे हैं। कोई भी अपने घर से निर्माण नहीं करता है। उन्होंने कहा कि न तो विधायक हूं न ही मेयर लेकिन जनता के प्रति समर्पित रहूंगा। भाजपा नेता परमेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि वार्ड में एक भी गली नहीं छूटेगी, सब को सीसी बनाया जाएगा। इस दौरान उपेंद्र सिंह नन्हे पार्षद, राहुल जायसवाल, जितेंद्र पूरी, अजय कुमार, राजन गुप्ता, वीरेंद्...