अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। अमेठी में 21 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाली सब जूनियर राज्य बालक हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अयोध्या मंडल की बालक टीम का चयन ट्रायल डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल के हैंडबाल कोर्ट पर संपन्न कराया गया। चयन मे मंडल के विभिन्न जनपदों से 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर मंडल टीम का चयन किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि मंडल की टीम में मानव वर्मा,शिव सिंह,हरीश,अतुल,सुमित,कार्तिक,गुरु हर्ष नारायण,वैभव,मेहताब,वेद,आदर्श शुक्ला,दिव्यांशु,गौरव,चयनित किए गए हैं। टीम का मैनेजर यशेंद्र सिंह को बनाया गया है। मंडल टीम का चयन जिला हैंडबाल संघ के सचिव परमेंद्र सिंह,संयुक्त सचिव मनीष सिंह एवं हैंडबॉल प्रशिक्षिका सोनिका ...