पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के विकास यादव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक झारखंड के विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रतिकुलपति समेत कई अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति के अधिकार को राज्यपाल से छीन कर सरकार अपने हाथ में लेने का प्रावधान किया है। वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन इसका पुरजोर विरोध करता है। यह विधेयक विश्वविद्यालय की स्वायत प्रकृति और संविधान के विरूद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...