कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर परिसर में सोमवार को योगाभ्यास प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक के दो-दो महिला-पुरुष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। एक महिला व एक पुरुष शिक्षक का राज्य योगाभ्यास प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। योगाभ्यास प्रतियोगिता के तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्रसाद चौधरी सह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति कौशांबी, किरन जोशी जिला संगठन मंत्री पतंजलि भारत स्वाभिमान (न्यास ) व सुशील कुमार जिला प्रभारी युवा भारत (पतंजलि) रहे। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला शिक्षक सविता सिंह प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर विकास खण्ड चायल एवं पुरुष शिक्षक राजू केसरवानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़रिया सुकुवारा विकास खण्ड कौशाम्बी को राज्य योग...