पटना, जून 27 -- राज्य में हर जगह 5जी की सुविधा बहाल हो, इसके लिए 92 हजार 583 बीटीएस लगाये जाएंगे। अभी 4जी को 5जी में बदलने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पूरे राज्य में 5जी के 24 हजार 289 बीटीएस लगाये जा चुके हैं। बाकी जगहों पर जहां 4जी नेटवर्क है। उसे भी 5जी में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इससे कई इलाके में 5जी की सुविधा जल्द ही मिलने लगेगी। बता दें कि हाल में दूर संचार विभाग ने उन जिलों के विभिन्न जगहों पर 4जी की सुविधा दी है, जहां पर अब तक या तो तो 2जी नेटवर्क था या फिर कोई नेटवर्क नहीं था। ऐसे चार जिलों के 91 जगह शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा कैमूर के 60 जगह हैं। ये सभी पहाड़ी जगह हैं। इससे कैमूर के पहाड़ी इलाकों में भी नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा जमुई, मुंगेर और गया के इलाके शामिल हैं। बीटीएस को लगाने के लिए भारत ...