पटना, नवम्बर 26 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी वंचित लाभुकों का राशन कार्ड कैम्प मोड (शिविर) में बनवाने को कहा है। वे बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका कार्यान्वयन हर हाल में होना चाहिए। प्रधान सचिव ने खाद्यान्न की अच्छी गुणवत्ता को हर हाल में सुनिश्चित करने और खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की जिम्मेदारी तय करने का भी निर्देश दिया। कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधान सचिव ने लक्षित जनवितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया। साथ ही खरीफ विपणन मौसन 2025-26 अंतर्गत धान खरीद में तेजी लाने को भी कहा। बैठक में विभाग के सचिव मो. नै...