पटना, अगस्त 25 -- आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि राज्य के सात जिलों के 24 प्रखंडों की 230 पंचायतों के 7 लाख 95 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों के आवागमन के लिए प्रशासन 168 नाव चला रही है। राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, भोजपुर, वैशाली और मधेपुरा शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए विभिन्न जिलों में 22 सामुदायिक रसोई केंद्र चलाए जा रहे हैं। यहां प्रतिदिन 28 हजार 800 लोगों (थाली की संख्या) को भोजन कराया जा रहा है। एक राहत शिविर का भी संचालन हो रहा है। राहत शिविर में 2600 शरणार्थियों के रहने, खाने और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, कोसी बलतारा और कुरसेला, गंगा कहलगांव और पुनपुन के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से ऊपर...