सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सीतामढ़ी। अर्थवाद के चंगुल से बाहर निकलकर संघर्ष के रास्ते जनवाद को स्थापित करना ही एक मात्र विकल्प है। उक्त बातें तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने शुक्रवार को नगर के चक महिला स्थित एक निजी स्कूल में प्रखंड पार्षद प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरशाही बेलगाम है। युवाओं का पलायन हो रहा है । सर्वत्र भ्रष्टाचार है और सभी जनप्रतिनिधि खामोश हैं।पूरी प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है। कहीं कोई सुनने वाला नहीं है । इसी उद्देश्य से जिला में जनवादी संघर्ष मोर्चा का गठन किया जायेगा।मौके पर नगर निगम के उप मेयर आशुतोष कुमार ने कहा कि ब्रजवासी ही एकमात्र ऐसे नेता है जो वास्तविक लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।उन्होंने यह सिद्ध किया है कि जनबल के सामने धनबल नह...